उदयपुरा पंचायत के मुखिया महेंद्र पासवान का निधन, सामाजिक क्षेत्र को गहरी क्षति”
“पांकी विधानसभा क्षेत्र के तरहसी प्रखंड के उदयपुरा वन पंचायत के मुखिया श्री महेंद्र पासवान जी का मंगलवार को मेदनीनगर में इलाज के दौरान हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनकी असामयिक मृत्यु ने हम सभी को गहरे दुःख में डुबो दिया है।
श्री महेंद्र पासवान जी का योगदान समाज के विकास में अत्यधिक था, और उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। इस कठिन समय में मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति मिले।
इस दुःख की घड़ी में उपस्थित प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, पांकी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, विरेन्द्र मेहता, महेंद्र कुशवाहा, दिलीप चौधरी, सुधीर तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।”
