“उभरते विद्यार्थियों के लिए जरूरी है करियर काउंसलिंग : जीएन कॉन्वेंट स्कूल में हुआ मार्गदर्शन सेमिनार”
करियर कॉन्सिलिंग मार्गदर्शक का काम करता है।
उभरते विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है – करियर कॉन्सिलिंग :–मदन प्रसाद केशरी
गढ़वा:–जीएन कॉन्वेंट(10+2) स्कूल के सभागर में 10वीं और 12वीं के सफल विद्यार्थियों के लिए करियर कॉन्सिलिंग सेमीनार का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में रूंगटा यूनिवर्सइटी भोपाल के एक्सपर्ट राहुल सोनी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बच्चों को संबोधित करते हुए निदेशक सह शिक्षाविद मदन केसरी ने कहा कि आज के लिए यह विषय करियर कॉन्सिलिंग प्रासंगिक और महत्वपूर्ण है क्योंकि 10वीं और 12वीं के सफल विद्यार्थिय के मन में कई भ्रांतियां एवं बातें आती होंगी कि हमें अब आगे क्या करना है या होगा। यह आप जान लें कि करियर की योजना बनाते समय कई महत्वपूर्ण पहलू पर विचार करना आवश्यक होता है। उसमें प्रथम है आत्म मूल्यांकन- करियर कॉन्सिलिंग का सबसे प्रथम पॉइंट है यह आपके कौशल,रूचियों और मूल्यों पर आधारित व महत्वपूर्ण है। वहीं लक्ष्य निर्धारण जो स्पष्ट और विशिष्ट रूप से होनी चाहिए और उस पर अपने प्रयासों को केन्द्रित करने की आवश्यकता होती है। दूसरी ओर आपके शिक्षा और प्रशिक्षण कुशलता भी महत्वपूर्ण है।यह आपके कार्य कुशलता में चार चांद लगाता है। नेटवर्किंग से लगातार जुड़ाव भी अपने आपको अपडेट रहने की जरूरत होती है। यह आपके जीवन में आने वाले नए नए रोजगार या विभागों से आपको अवगत कराते रहता है। वहीं निरंतर सीखने की कुशलता करियर में आगे बढ़ने के लिए अवशयक है और यह आपको अपटूमार्क रखता है। करियर काउंसलिंग का एक और आवश्यक बिंदु है अपने जीवन में लचीलापन रखने की होती है जो आपके करियर बनाने में आपको अनुकूल क्षमता और सहयोग की भावना को जन्म देता है। समय के अनुसार आपको बदलने में सहायक होगा। वहीं राहुल कुमार सोनी ने बच्चों को करियर काउंसलिंग के विषय में विस्तार से चर्चा की तथा विषय परख जानकारी देकर बच्चों के मन में आने वाले कई पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।बच्चों ने भी अपने प्रश्नों का उत्तर पाकर सन्तोष व्यक्त किया। मंच का संचालन उपप्राचार्य बीके ठाकुर जबकि धन्यवाद ज्ञापन खुर्शीद आलम ने की।
कार्यक्रम को सजाने में सीसीए इंचार्ज ऋषभ श्रीवास्तव,कृष्ण कुमार एवं संतोष प्रसाद ने की। मुख्य रूप से कार्यक्रम में वीरेंद्र शाह,विकास कुमार, मुकेश भारती,नीरा शर्मा, सुनीता कुमारी, रागिनी कुमारी, शिवानी गुप्ता,पूजा प्रकाश आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।

