उड़ीसा के पाली घाटी में दो वाहनों के आमने सामने की टक्कर में पलामू के रूढ़वा निवासी सुनील यादव की मौत
उड़ीसा के पाली घाटी में दो वाहनों के आमने सामने की टक्कर में पलामू के रूढ़वा निवासी सुनील यादव की मौत
पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुदवा पंचायत निवासी विनोद यादव के लगभग 24 वर्षीय पुत्र हाइवा चालक सुनील यादव की उड़ीसा राज्य के पालीघाट नामक स्थान में कथित तौर पर हाईवा का ब्रेक फेल हो जाने से दूसरे हाईवे में टकराने से निधन हो गया। यह सड़क दुर्घटना सोमवार सुबह 5 बजे के करीब हुई हैं। इस सड़क दुर्घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया सुनील करीब 12 दिन पहले ही हाईवे ही चलाने उड़ीसा गए हुए थे। और एक निजी कंपनी में कोयला खनन में हाईवे चालक के रूप में कार्यरत थे। वही इस दुर्घटना के सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में शोक और ग़म की लहर फैल गई है। मृतक की शादी 2 साल पहले हुई थी जिनका एक बच्चा भी है। इस घटना से मृतक के परिजन और उनकी पत्नी के सामने मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन उड़ीसा पहुंच चुके हैं और कागजी प्रक्रिया के साथ मुआवजा संबंधित बातचीत चल रहा है।


