ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत
ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत
नेतरहाट थाना क्षेत्र के चोरमुण्डा मोड़ में ट्रक और मोटरसाइकिल टक्कर में किशोर मुण्डा की मौत घटनास्थल में ही हो गई। मृतक युवक गुमला जिले के काठोपानी का निवासी था।वह 22-23 मार्च नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज रद्द के संकल्प सभा में भाग लेने आ रहा था ।इस क्रम मे पीछे से आ रही 407 ट्रक द्वारा धक्का मारा।जिससे उसकी सड़क पर गिरने से घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की सुचना पाकर सोहर पंचायत के मुखिया मगदली टोप्पो द्वारा घटनास्थल पंहुच कर नेतरहाट थाने को फोन किया।पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा। युवक की मौत से परिजनों रो रोकर बुरा हाल है।
