ट्रंप को शी जिनपिंग और पुतिन क्यों आए याद, खोले बड़े राज

अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव है. चुनाव से पहले ही टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक साथ नजर आए. दरअसल, टेस्ला के सीईओ ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का इंटरव्यू लिया था. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने मौजूदा वैश्विक हालात समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. ट्रंप ने इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अपनी दोस्ती के बारे में भी विस्तार से बताया. उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भी तारीफ की. एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का जिक्र भी किया. ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव को लेकर कहा कि वह इस गेम में टॉप पर हैं. ट्रंप ने कहा कि वह अपने देश से बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने एलन मस्क के एक सवाल के जवाब में कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी अच्छी पटती है. वह उनका काफी सम्मान करते हैं.