टूटूवापानी में नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज रद्द करने पर संकल्प सभा का हुआ आयोजन
टूटूवापानी में नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज रद्द करने पर संकल्प सभा का आयोजन
महुआडांड़: केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति लातेहार व गुमला द्वारा 22 मार्च को नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज रद्द करने पर संकल्प सभा का आयोजन।जिसका संचालन समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर व अनिल मनोहर ने किया इस कार्यक्रम में जान नहीं देगें, जल जंगल जमीन हमारा है जैसे नारे लगाते व आदिवासी एकता चर्चा किया गया। आप पढ़ रहे है प्रभात मंत्र ।जेरोम जेराल्ड ने बताया कि 23 मार्च 1994 की तोपाभ्यास के लिए आई सेना की गाड़ियों के समाने जल जंगल जमीन और अस्तित्व की रक्षा के लिए हमारे माता पिता बहनों एंव भाईयों ने जिस अदम्य साहस के साथ खड़े होकर सेना को फायरिंग अभ्यास के बिना वापस जाने को मजबूर किया था ।उसी अहिंसात्मक सत्याग्रह आन्दोलन की याद में यह कार्यक्रम बनाया जा रहा।
