टूटी फूटी घर में ईश्वर के सहारे रहने को मजबूर है अनाथ__ राजेंद्र
टूटी फूटी घर में ईश्वर के सहारे रहने को मजबूर है अनाथ__ राजेंद्र
विश्रामपुर संवादाता(पलामू)जिला स्थित विश्रामपुर प्रखंड के भंडार पंचायत निवासी राजेंद्र पानडे जिनका मिट्टी का आवास जो काफी पुराना हो जाने के कारण चारों ओर से टूटने के कगार पर है अगर दीवाल की बात करें तो वह भी गिरते जा रहा है श्री पांडे का पिता स्वर्गीय त्रिवेणी पांडे जिनकी मृत्यु काफी पहले हो चुकी थी वहीं कुछ वर्ष पहले माता का भी निधन हो गया है निहायत ग़रीबी होने के कारण मकान का मरम्मती कार्य भी करने से असमर्थ है उन्होंने बताया मेरा विकलांग सर्टिफिकेट भी है पर विकलांगता परसेंटेज कम होने के कारण भी हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है प्रधानमंत्री आवास सूची में मेरा नाम है मै आवास संबंधित कार्य करने वाले ग्रामीण स्तर के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी है पर हो ना हो हमारे साथ अनदेखी की जा रही है पैसा के अभाव में प्रखंड कार्यालय भी मैं जाने से असमर्थ हूं कोई आवास संबंधित पदाधिकारी ही मेरा दुख दूर कर सकते हैं

