तिसरी अंचल अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा करने के लिए 13 लोगों ने एस पी गिरिडीह को 13 आवेदन सौंपा
तिसरी अंचल अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा करने के लिए 13 लोगों ने एस पी गिरिडीह को 13 आवेदन सौंपा
चंदन पांडे, गिरिडीह
गिरिडीह :- रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध कराने हेतू किसी प्रकार का आदेश निर्देश मिलने से इंकार किए जाने संबंधी अंचल अधिकारी बेंगाबाद का बयान अखबार में सोमवार को छपने के बाद आज किसान जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों की एक बैठक झंडा मैदान गिरिडीह में हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए किसान जनता पार्टी के केंद्रीय कमिटी के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि माननीय झारखंड उच्च न्यायालय ने रिट याचिका संख्या 5925/2022 में 27 फरवरी 2024 को झारखंड सरकार, उपायुक्त गिरिडीह और अपर समाहर्ता गिरिडीह को निर्देश देते हुए कहा है कि वे याचिकाकर्ता के आवेदन करने के चार सप्ताह के अंदर रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध कराएं। उपायुक्त कार्यालय गिरिडीह के जन सूचना शाखा से इस आशय का पत्र मार्च 2024 में ही गिरिडीह जिला के सभी अंचल अधिकारी को भेजा गया है जिसका एक प्रति मुझे भी उपलब्ध कराया गया था तथा मैं स्वयं भी निबंधित डाक के माध्यम से अलग अलग तिथियों को 7 सात बार माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का प्रति तथा उपायुक्त कार्यालय से निर्गत पत्र की प्रति अंचल अधिकारी महोदया बेंगाबाद को भेज चुका हूं उसके बाद भी अंचल अधिकारी महोदया द्वारा रजिस्टर टू देने संबंधी किसी प्रकार का आदेश मिलने से इंकार करना समझ से परे है। किसान जनता पार्टी के तिसरी अंचल अध्यक्ष दासो मुर्मू ने कहा कि ना सिर्फ बेंगाबाद बल्कि तिसरी अंचल अधिकारी को भी लगता है कि रजिस्टर टू उनका पुश्तैनी जागीर है। तिसरी में जनवरी में ही रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि हेतू 32 मौजा के किसानों से रुपैया जमा ले लिया गया है और अब रजिस्टर टू मांगने पर अंचल अधिकारी द्वारा आवेदकों के साथ गाली गलौज किया जाता है। थाना जाने पर थाना प्रभारी कहते हैं कि अंचल अधिकारी मुझसे बड़ा अधिकारी हैं इसलिए मैं अंचल अधिकारी पर केस नहीं कर सकता।
बैठक में सर्वसम्मति से पत्रकार बंधुओं को माननीय न्यायालय के आदेश का एक एक प्रति एवं उपायुक्त गिरिडीह के जन सूचना शाखा से गिरिडीह जिला के सभी अंचल अधिकारी को भेजे गए पत्र का एक एक प्रति देकर उसे अंचल अधिकारी बेंगाबाद को भेज देने हेतू आग्रह करने का निर्णय लिया गया तथा तिसरी अंचल अधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने हेतू धारा 154(3) के तहत पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को सभी पीड़ित किसान ने अलग अलग आवेदन देने का निर्णय लिया। लिए गए निर्णय के आलोक में एलिजाबेद मुर्मू, हीरामणि बासके, खुशबू देवी, बड़की टुडू, बड़की किस्कू, बैजून मुर्मू, अकली हंसदा, सरिता मरांडी, पानो हेंब्रम, मंजू सोरेन, मुंशी मुर्मू, सुमनी सोरेन, सामू हेंब्रम ने अंचल अधिकारी तिसरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने हेतू अलग 13 आवेदन दिए। आवेदन देने गए आवेदकों को पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी को सम्मान के साथ अपने कार्यालय में बैठाए और पानी पिलवाए तथा थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी को फोन कर वस्तु स्थिति की जानकारी लिए और कहा की आगे की कार्रवाई हेतू सभी आवेदन थाना प्रभारी को भेज दिया जाएगा। आवेदकों दिए गए आवेदन का एक एक रिसीविंग कॉपी लेना चाह रहे थे पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों ने रिसीविंग नहीं दिया। आज के बैठक में किसान जनता पार्टी के संरक्षक शुकुल नारायण देव, महासचिव भागीरथ राय, कार्यालय सचिव विजय कुमार, उपाध्यक्ष कुदरत अली, जोगेश्वर ठाकुर, घनश्याम पंडित, महादेव विश्वकर्मा, पुरन सिंह, बीरेंद्र कुमार वर्मा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
