तिरला ग्राम में ब्राह्मण परिवार के खिलाफ गैरकानूनी फरमान, महासंघ ने प्रशासन से की कार्रवाई की अपील

बगोदर प्रखंड के तिरला ग्राम में एक ब्राह्मण परिवार के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष हेमन्त पाठक की अध्यक्षता में आज दिनांक 01/04/2025 को झारखण्ड के माननीय मंत्री सुदिव्य कुमार से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की जिसमें प्रमुख रूप से महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने विस्तार से मंत्री जी को घटना की जानकारी दी,जिसपर माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार का द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। विदित है कि बगोदर प्रखंड के तिरला में गांव के मुखिया और गांव के ही कुछ स्वयंभू लोगों ने स्थानीय मुखिया की उपस्थिति में एक गैरकानूनी फरमान जारी कर ब्राह्मण समाज के लोगों को परिवार सहित सामाजिक गतिविधियों से अलग थलग करने का प्रयास किया है साथ ही यह फरमान भी जारी किया गया है कि जो भी लोग उस ब्राह्मण परिवार से मिलना जुलना करेगा उसपर आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा जो बेहद ही गम्भीर मामला है। पीड़ित परिवार के द्वारा बताया गया है कि उनके पूवजों के द्वारा उनके निजी जमीन पर एक मंदिर बनवाया गया है और वे लोग उस मंदिर के आजीवन पुजारी हैं। मंदिर के अलावा उनके पूर्वजों ने कुछ जमीन पंचायत भवन और स्कूल के लिए भी दान में दिए थे जो सार्वजनिक है लेकिन अब स्थानीय मुखिया और कुछ दबंग लोग ब्राह्मण परिवार के निजी जमीन को छिनने में लगे हैं जो पूरी तरह से गैर कानूनी है। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि जिन लोगों ने इस तरह का गैरकानूनी फतवा जारी कर एक प्रतिष्ठित ब्राह्मण परिवार के ऊपर अत्याचार करने का कार्य किया है उसपर प्रशासन कार्रवाई करे अन्यथा ब्राह्मण समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिलाध्यक्ष हेमन्त पाठक के द्वारा बताया गया कि आज हम सभी महासंघ की ओर से मंत्री जी से मिले है और माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार के द्वारा अभी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। अगर प्रशासन कोई कार्रवाई नही करती है तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। मौके पर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, जिला अध्यक्ष हेमन्त पाठक, मुकुंद मुरारी मिश्र, पल्लव भक्त, कृष्णकांत मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, आनंद मिश्र, विश्वेश पाठक, निशान्त कुमार मिश्र उपस्थित थे।