तिन को छोड़ किस नेता से हाथ मिलाने चले गए पाकिस्तानी के पीएम शहबाज शरीफ

कजाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन की मीटिंग के बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की काफी किरकिरी हो रही है.पाकिस्तान के लोग भी इस पर खूब मजे ले रहे हैं. दरअसल, शहबाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति पुतिन स्टेज पर खड़े थे. इसी वक्त शहबाज अचानक पुतिन को छोड़कर दूसरे नेता से हाथ मिलाने चले गए. ये सब एक वक्त के लिए तो काफी अजीब लगा. स्पुतनिक ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया. जिसमें दिख रहा है कि बराबर में खड़े शरीफ अचानक उनको छोड़ बढ़ते हैं तो पुतिन चौंक जाते हैं. दरअसल, शरीफ रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को देखकर उनसे हाथ मिलाने के लिए बढ़े थे. वीडियो में विदेश मंत्री से हाथ मिलाने के बाद पाकिस्तानी पीएम लौटते हैं और फिर पुतिन के साथ मिलाते हुए फोटो खिंचाते हैं.