टिकट कटने के बाद भाजपा नेता को आया दिल का दौरा, हॉस्पिटल में मिलने पहुंच गए कांग्रेसी नेता

0

हॉस्पिटल में बीमार पड़े जिस नेता से कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह मुलाकात करने पहुंचे हैं, उनका नाम है उमाशंकर गुप्ता। बीजेपी नेता से कांग्रेस नेता की मुलाकात की छवि के सियासी मायने और गुणा गणित लगाने से पहले इस तस्वीर की कहानी बता देते हैं।

 

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और भोपाल जिले की दक्षिण पश्चिमी विधानसभा से पूर्व विधायक उमेश गुप्ता बीमार हैं। उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद भोपाल के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने जांच की तो दो ब्लॉकेज निकले। हालांकि इलाज के बाद उमाशंकर गुप्ता की हालत खतरे से बाहर है।

उमेश के ऑपरेशन की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी उनसे मिलने हस्पिटल पहुंचे।

आपको बता दें कि उमाशंकर गुप्ता भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से निरंतर दो मर्तबा दो हज़ार 18 और 2013 में भारतीय जनता पार्टी से विधायक चुने गए थे। 2018 तक वो राज्य के प्रमुख विभागों के मंत्री भी रहे। किंतु, 2018 के चुनाव में वो कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा से चुनाव हार गए। इसके बाद वो अब 2023 के विधानसभा इलेक्शन के लिए इसी सीट पर दावेदारी जता रहे थे। किंतु, बीजेपी ने उन्हें टिकट न देकर भगवानदास सबनानी को यहां से प्रत्याशी बनाया। इसके बाद से उमाशंकर गुप्ता डिप्रेशन में चले गए और बीमार पड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *