थाना पुलिस के कारवाई के खिलाफ दूसरे दिन भी महुआडांड के होटल संघ के आह्वान पर होटल मालिकों का बंद जारी

0

महुआडांड थाना पुलिस के कारवाई के खिलाफ दूसरे दिन भी महुआडांड के होटल संघ के आह्वान पर होटल मालिकों का बंद जारी।

महुआडांड थाना पुलिस के कारवाई के खिलाफ दूसरे दिन भी महुआडांड के होटल संघ के आह्वान पर होटल मालिकों का बंदी जारी है। इसे लेकर शुक्रवार को भी महुआडांड के सभी होटल सुबह से ही बंद हैं। होटल संचालकों का कहना है कि प्रशासन इसमें संज्ञान लेते हुए जबतक हमे कोई आश्वासन नही देती है तबतक महुआडांड की सभी होटल बंद रखेंगे। वहीं महुआडांड में सभी होटल के बंद हो जाने से प्रयर्टकों के साथ साथ दूर दराज से महुआडांड बाजार करने आने वाले लोगों एवं स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पानी तक नही मिल रही है। मजबूरन लोग प्यास बुझाने के लिए चापानल खोजते नजर आ रहे हैं।

क्या है मामला?

इस संबंध में होटल संघ के अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद गुप्ता का कहना है कि बिना सूचना दिए ही होटल प्रतिष्ठान में प्रशासन के द्वारा जाकर फोटो एवं वीडियो ग्राफी किया गया और हम लोगों को थाने में बुलाया गया था। जब हम लोग थाने गए तो हमसे सिर्फ आधार कार्ड एवं गैस कनेक्शन का फोटो कॉपी मांगा गया। हम लोगों ने पूछा की क्या कार्रवाई हो रही है तो प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं दी गई। जिसके कारण हम सभी होटल मालिकों के मन में शंका एवं डर बना हुआ है कि प्रशासन हम लोगों के ऊपर क्या कार्रवाई करने जा रही है और इससे हमारे रोजगार पर क्या असर पड़ेगा। होटल मालिकों ने कहा कि हम लोग छोटे-मोटे व्यवसाय करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं और हमारे प्रतिष्ठान में किसी भी तरह के गलत कार्य नहीं किए गए हैं अगर किसी भी तरह का गलत हुआ भी होगा तो इसकी हम लोगों को सूचना मिलनी चाहिए थी उस कमी को हम लोग जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करते लेकिन प्रशासन के द्वारा ऐसा नहीं किया गया है।

अलग ही फार्म मे नजर आ रही है महुआडांड थाना पुलिस।

एक और जिले के पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के नेतृत्व में लातेहार पुलिस टीम सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जनता के साथ अधिक से अधिक समन्वय बनने को लेकर कई कार्यक्रम चला रही है जिससे पुलिस और जनता का संबंध और प्रगाढ़ हो। पर महुआडांड थाना पुलिस की तो बात ही निराली है। महुआडांड थाना पुलिस का इन दिनो एक नया चेहरा उभर कर सामने आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *