थाना प्रभारी विष्णु कांत की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक आयोजित

0

ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर सोमवार को मेराल थाना में थाना प्रभारी विष्णु कांत की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोग जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन के लोग शामिल हुए। बैठक मे शामिल लोगों को ईद,वासंतिक नवरात्र तथा रामनवमी को आचार संहिता तथा सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन के तहत मनाने का निर्देश दिया गया। सीओ यशवंत नायक ने कहा कि ईद तथा रामनवमी के दौरान आचार संहिता का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम आयोजित करें ताकि चुनाव आयोग द्वारा जारी आचार संहिता का उल्लंघन ना हो। उन्होंने लोगों से कहा कि जनप्रतिनिधि तथा प्रबुद्ध लोग अपने-अपने क्षेत्र की जिम्मेवारी लेते हुए विशेष कर असमाजिक तत्वों पर निगाह रखें जहां भी गड़बड़ी की संभावना हो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने रामनवमी के जुलूस और ईद की नमाज से संबंधित पूरी जानकारी त्वरित थाना को उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि शांति भाईचारा एवं सद्भाव के साथ त्यौहार मनावें। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि सामाजिक सद्भाव तथा अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भड़काऊ भाषण अश्लील गाने बजाने तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने से बचने की सलाह दी गई अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भगत जिला परिषद प्रतिनिधि करीब अंसारी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन झामुमो नेता अतहरअली अंसारी द्वारा किया गया बैठक में उपस्थित मुखिया राम प्रताप शाह रविंद्र गुप्ता आदि लोगों ने प्रशासन के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। बैठक में मुखिया प्रतिमा देवी राम सागर महतो वीरेंद्र नाथ तिवारी सुरेश पासवान अजीज अंसारी मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी जगजीवन राम सुरेंद्र गोस्वामी मुना राम मोहम्मद खालिद अंसारी हकीक अंसारी महबूब आलम इंदेश पांडे लक्ष्मी विश्वकर्मा कृष्णदेव प्रजापति प्रकाश कुमार अरुण जहूर रंगसाज विनोद प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *