ठाकुर जी का सत्संग केंद्र जपला रोड से सोनार मोहल्ला में हुआ स्थानांतरित
ठाकुर जी का सत्संग केंद्र जपला रोड से सोनार मोहल्ला में हुआ स्थानांतरित
ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का छतरपुर स्थित सत्संग केंद्र रविवार को जपला रोड से सोनार मोहल्ला निवासी सह प्रतिरित्विक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा के निवास स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है ।
जानकारी देते हुए छतरपुर सत्संग केंद्र के संचालक नागेंद्र सिन्हा ने बताया की पूर्व की तरह ही प्रतिदिन सुबह शाम को अपने निश्चित समय पर ठाकुर भोग एवं प्रार्थना हेतु ठाकुर प्रेमी आज से परिवर्तित केंद्र पर ही आयेंगे ।
मालूम हो कि दो दशक पहले से छतरपुर में संचालित ठाकुर जी के अनुयायी आज छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के गांव गांव में है जिनकी संख्या हजारों में है । वर्तमान में छतरपुर ठाकुर जी का सत्संग केंद्र एवं उपयोजना केंद्र संचालित है जहां सुबह शाम ठाकुर प्रार्थना के साथ प्रत्येक शुक्रवार या विशेष दिनों पर ठाकुर प्रेमी अपने घरों या केंद्र पर सत्संग आयोजित करते है ।ये सभी ठाकुर जी के विचारो से प्रभावित हो और उनके बताए रास्ते पर चल कर बच और बढ़ रहे है । श्री श्री ठाकुर का मुख्य मंदिर देवघर में स्थित है ।
