तगा में नशे में चूर बाइक चालक ने स्कूटी में मारी टक्कर,स्कूटी सवार दो लेडीज टीचर हुई घायल;

तगा में नशे में चूर बाइक चालक ने स्कूटी में मारी टक्कर,स्कूटी सवार दो लेडीज टीचर हुई घायल
दतिया जिले के थाना चिरूला क्षेत्र
अंतर्गत ग्राम तगा में स्थित शासकीय हाईस्कूल् के पास एक तेज रफ्तार बाइक चालक जो कि नशे में चूर था उसने बाइक को तेजी व लापरवाही से बाइक चलाकर सामने से आ रही एक स्कूटी में टक्कर मार दी।बाइक और स्कूटी की टक्कर से स्कूटी सवार दो महिलाएं घायल हो गईं ।दोनों ही महिलाएं शासकीय हाईस्कूल तगा में पदस्थ हैँ।जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार की सुबह 10 बजे ग्राम तगा में शासकीय हाईस्कूल् में पदस्थ दो लेडीज टीचर सुषमा सेन पत्नी धर्म वीर सेन और पुष्पलता बाजपेयी पत्नी प्रदीप बाजपेयी रोज की तरह आज भी स्कूल जा रहीं थीं तभी एक बाइक क्रमांक एमपी 32 एम जे 8929 के चालक ने बाइक को तेजी व लापरवाही से चलाकर स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे दोनों लेडीज टीचर घायल हो गईं दोनो टीचर को सहयोगी स्टॉफ की मदद से जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया हैँ ।दोनों का इलाज जारी है वहीं एक्सीडेंट की सूचना थाना चिरूला पुलिस को दी गई है।