टेमराबार ग्राम में प्रियंका कुमारी के प्रयास से 6 माह से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के बन जाने जाने से ग्रामीणों में उत्साह;

टेमराबार ग्राम में प्रियंका कुमारी के प्रयास से 6 माह से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के बन जाने जाने से ग्रामीणों में उत्साह
बालूमाथ थाना अंतर्गत बसिया पंचायत के टेमराबार ग्राम में नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्या प्रियंका कुमारी भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा एवम भाजपा एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार बसिया मुखिया विमला देवी ने संयुक्त रूप से किया। ज्ञात हो की टेमराबार ग्राम में बीते 6 माह से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से वहा के ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश थे बालूमाथ कॉल साइडिंग के बगल में भी हो वहा के जनता कोयला धूल कण फाकने के साथ बिना बिजली के जीवन यापन कर रहे थे। ग्रामीणों के द्वारा बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्या प्रियंका कुमारी को एक लिखित आवेदन दे कर खराब पड़े ट्रांसफेमर की मर्ममति की मांग कर रहे थे जिसे प्रियंका कुमारी के प्रयास से अपना वादा पूरा किया और नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया। मौके पर ग्रामीणों ने सभी अतिथियों को लड्डू खिला कर अपना धन्यवाद प्रकट किया ।मौके पर जीप सदस्या प्रियंका कुमारी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार मुखिया विमला देवी मंडल महामंत्री विजय यादव बसंत कुशवाहा प्रवीण साव शिव शुक्ला प्रकाश प्रजापति प्रेम शुक्ला लाधु गझू महेश गंझू दिनेश गंझू सरयू गंझू दृत्पाल गंझू सुका ओरांव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।