तेज रफ्तार वैन ने श्रद्धालुओं को मारी टक्कर

तेज रफ्तार वैन ने पदयात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, चार की हुई मौत तमिलनाडु में तंजावुर-तिरुचि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार वैन ने पदयात्रा पर निकली एक महिला सहित चार श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।