तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, भंडरा में दो बाइकों की टक्कर से चार युवक घायल
भंडरा/लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत यशराज पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए, जिससे कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई।हादसे में घायल युवकों की पहचान शुभम सिंह (22 वर्ष) एवं विष्णु रजवार (17 वर्ष), दोनों निवासी टोटो, मासमानो पंचायत तथा छोटू उरांव (18 वर्ष) और रौशन उरांव (19 वर्ष), दोनों निवासी भैंसमुंदो, उदरंगी पंचायत के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम सिंह अपने मित्र विष्णु रजवार के साथ रांची से गांव लौट रहे थे, जबकि विपरीत दिशा से भैंसमुंदो गांव के दो युवक आ रहे थे। पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार और संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया गया। हादसे में शुभम सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है, जिससे उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है।

