तीसरी इंडो-नेपाल कराटे प्रतियोगिता में भारत ने जीता दूसरा स्थान,

तीसरी इंडो नेपाल कराटे प्रतियोगिता में भारत दूसरे स्थान पर
गिरिडीह:-इंडो नेपाल चैंपियनशिप का आयोजन गिरिडीह के नगर भवन में किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, चुन्नू कांत, विशिष्ट अतिथि देवेंद्र सिंह और नेपाल से आए हुए गेस्ट अभिषेक सिंह गुरु के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत और नेपाल देश के नेशनल एंथम को प्रस्तुत करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।इसका जानकारी कपूर सिंह मॉडल मार्शल आर्ट अकादमी के डायरेक्टर सेंसर उज्जवल सिंह ने दिया। वहीं प्रतियोगिता के टेक्निकल रेफरी शाहबाज हुसैन के देख रेख में करवाया गया ।इस प्रतियोगिता में नेपाल के अलावा बिहार, झारखंड , बंगाल और दिल्ली की टीम ने भी हिस्सा ली। इस प्रतियोगिता में नेपाल देश और भारत देश से कुल 200 खिलाड़ीयो ने हिस्सा लिया वही अतिथियों को बूके और मोमेंटो देकर स्वागत अभिनंदन किया गया ।प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने के लिए आयोग समिति के टीम हिमांशु शेखर, निरंजन सिंह, बजरंगी चौधरी, रोहित कुमार, नैतिक सिंह, उत्तम कुमार सिंह यदि ने अपना अहम भूमिका निभाई.