टीपीसी एवं आरसीसी संगठन के सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
टीपीसी एवं आरसीसी संगठन के सक्रिय सदस्य गिरफ्तार..
पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना कांड संख्या 6/19/दिनाक 4 फरवरी 2019 धारा 341,323,457,379,384,386,387,435,34 भा0द0वि0 के वांछीत टीपीसी एवं आरसीसी संगठन के सक्रिय सदस्य अभियुक्त बबलू यादव उर्फ डब्लू यादव पिता स्व, शिवा यादव ग्राम खरारी टोला दोमुहान थाना हंटरगंज जिला चतरा को गुप्त सूचना मिलने पर छतरपुर डीएसपी अवध कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर नौडीहा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण ने पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचकर धर दबोचा गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
