टाउन हॉल: संत मरियम स्कूल के द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन, शिक्षकों को किया गया सम्मानित
बच्चों के भविष्य निर्माण के साथ-साथ सभ्य समाज की नींव रखते हैं शिक्षक: अविनाश देव
मेदिनीनगर। 5 सितंबर:
शिक्षकों के सम्मान और योगदान को समर्पित दिवस – शिक्षक दिवस के अवसर पर संत मरियम स्कूल के द्वारा मेदिनीनगर नगर भवन में एक भव्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित एवं केक काटकर की गई। इसके बाद मंच पर छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। बच्चों ने नृत्य, कविता पाठ, गीत-संगीत और भाषण के माध्यम से शिक्षक दिवस को विशेष बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हर प्रस्तुति में छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के प्रति उनका स्नेह साफ झलक रहा था।

