स्वतंत्रता सेनानी हाजी अब्दुर रज्जाक अंसारी को कांग्रेसियों ने किया याद

स्वतंत्रता सेनानी हाजी अब्दुर रज्जाक अंसारी को कांग्रेसियों ने किया याद

हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में स्वतंत्रता सेनानी व संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री हाजी अब्दुर रज्जाक अंसारी की 108 वीं जयंती सादगी वातावरण में मनाई गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ने कहा कि इनका जन्म 24 जनवरी 1917 में रांची से करीब 20 किलोमीटर दूर ओरमांझी प्रखंड मे बसे एक छोटे से गांव इरबा में हुआ था । उन्हें बचपन से पढ़ने का जुनून था । एक दिन खान बहादुर हबीबुर रहमान में खोले गए एक स्कूल के गेट पर रोज की तरह उस दिन भी खड़े थे, तभी हेडमास्टर ने उन्हें बुलाया और पूछ लिया की तुम पढ़ना चाहते हो और यहीं से पढ़ने का सिलसिला आरंभ हुआ । वह 1946 से राजनीति में सक्रिय थे । उनकी मेहनत से 1946 के चुनाव में कांग्रेस के छोटानागपुर की सभी पांच सिटें मिली थी । उन्होंने बुनकर सहयोग समिति की बुनियाद डाली जो धीरे-धीरे सहकारिता आंदोलन से बुनकरों को जोड़ेते हुए चले गए ।
पूर्व जिला अध्यक्ष आबिद अंसारी ने कहा कि 1978 मे दि छोटानागपुर रीजनल हैण्लूम विवर्स को-ऑपरेटिव लिमिटेड की स्थापना कर हस्तकरघा उद्योग से बुनकरों को जोड़ा । बताया जाता है कि अपने गांव 17 स्कूल था , वह आज भी उनकी याद को जिन्दा रखे हुए है । वे 1946 में बिहार विधान परिषद के सदस्य चुने गए उसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री डाॅ.जगन्नाथ मिश्रा सरकार 1989 में फिर से सिर्फ विधान परिषद का सदस्य बल्कि हस्तकरघा रेशम और पर्यटन विभाग के कैबिनेट मंत्री बनाए गए ।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रतिनिधि विरेन्द्र कुमार सिंह, लाल बिहारी सिंह, सलीम रजा, बाबर अंसारी, मो. रब्बानी, कजरु साव, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, मो. कमरूउद्दीन, सदरूल होदा, शहाबुद्दीन, राशिद खान, संजय तिवारी,अनिल भुईयां, सैयद अशरफ अली, विजय कुमार सिंह, मो. इरफान, बबलू अंसारी, देवधारी प्रसाद मेहता, दिलीप कुमार रवि, सुनिल अग्रवाल, मो. कलीम, रोहन ठाकुर मोमिन कान्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष जहांगीर अंसारी के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।