स्वर्गीय डॉo दीपक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया उद्घाटन

स्वर्गीय डॉo दीपक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया उद्घाटन।
मनिका: मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित मटवा टोगरी खेल मैदान में आठ दिवसीय स्वर्गीय डॉo दीपक उरांव फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जुगूर पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुजूर ने फीता काट कर व फुटबॉल में की मारकर किया। इस मौके पर टूर्नामेंट कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों को ताली बजाकर स्वागत किया। उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि मुखिया देवेंद्र कुजूर ने कहा कि फुटबॉल देश के लोकप्रिय खेल है इस खेल में युवाओं को अपना हुनर को दिखाने का अवसर मिलता है खेल से शारीरिक और मानसिक का विकास होता है। युवा देश के भविष्य हैं इन्हें सजाने और संवारने की जरूरत है वही आगे उन्होंने कहा कि जुगूर पंचायत की युवा फुटबॉल खेल से काफी लगाव रखते हैं। फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी के सचिव गुलाब यादव ने कहा कि टूर्नामेंट में 30 टीमो ने भाग लिया है। मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुजीत उरांव, सचिव गुलाब यादव, कोषाध्यक्ष विनोद यादव, उपाध्यक्ष सुरेश करकेटा, संरक्षक अरुण उरांव, राजेंद्र यादव, संदीप उरांव, संतोष उरांव, निर्मल उरांव, दिलेश्वर उरांव, श्याम सुंदर उरांव, जमुना उरांव, धनेश्वर उरांव, राकेश उरांव, कमलेश उरांव, द्वारका उरांव, राजेंद्र प्रजापति, नरेंद्र उरांव, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, शंभू शर्मा, उपेंद्र उरांव समेत कई लोग मौजूद थे