स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर संजय बर्मन ने जिला प्रशासन से की कड़ी मांग
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ. झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा समाजसेवी संजय बर्मन ने, अपने पलामू शहर के हमारे प्रिय दुकानदार गोल्ड हाउस, रंजीत सोनी जो पिछले दिनों घटना घटी है फिरौती का वह काफी नींदनिए है, जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारे स्वर्ण व्यवसाय को लगातार, कभी फिरौती कभी दुकान लूट लेना, चोरी डकैती इस तरह के घटना काफी पिछले एक डेढ़ साल से हो रही है, हर प्रखंड में, हम लोग सरकार को रेवेन्यू भी देते हैं टैक्स भी देते हैं, उसके बावजूद भी किसी तरह का कोई सहयोग नहीं मिल पाता है और एक आम दुकानदार चोरी हो जाने या लुट जाने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति, काफी परेशानी में चले जाते हैं, जो उनकी जमा पूंजी भी चल जाती है, और काफी साल वह पीछे हो जाते हैं व्यवसाय में, जिला प्रशासन से मांग करते हैं की जो फिरौती का मामला चल रहा है उनके जल्द से जल्द उजागर किया जाए और उसको पकड़ के कठोर से कठोर सजा दिया जाए, की किसी भी तरह को कोई भी व्यवसाय करते हैं, उन्हें एक अपराधी एक फोन पर दुकानदार को डराता है, धमकता है जिसे उनका मनोबल पर काफी असर पड़ता है व्यवसाय करने मे, दुकानदार को परेशानी होती है तो प्रशासन से मांग है कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो, और हमारे दुकानदार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए,

