स्वीडन की डेप्यूटी पीएम एबा बुश ने मुसलमानों के लिए की विवादित टिप्पणी, ‘यूरोप को यूरोप रहने दें, इस्लामिक प्रैक्टिस बंद करें’

स्वीडन की डेप्युटी प्रधानमंत्री एबा बुश ने रविवार (1 सितंबर, 2024) को देश में रह रहे मुसलमानों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने पूरे यूरोप में बवाल मचा दिया है.डेप्युटी पीएम एबा बुश ने कहा कि स्वीडन में रहने वाले मुसलमानों को स्वीडिश मूल्यों के अनुकूल होकर रहना होगा.एबा बुश ने यह भी कहा कि देश में रह रहे हर शख्स को स्वीडन के मूल्यों को मानना चाहिए और उस पर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन्हें मानना किसी के भी लिए ऑप्शन नहीं हैं, इसे उन्हें मानना चाहिए.