स्वच्छता ही सेवा अभियान का प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया शुभारम्भ

0

स्वच्छता ही सेवा अभियान का प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया शुभारम्भ

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने “हम सब का यहीं हो सपना, स्वच्छ पीरटांड हो अपना” का दिया संदेश

गिरिडीह:- स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी ने “हम सब का यहीं हो सपना”, स्वच्छ पीरटांड हो अपना का दिया सन्देश I प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय ने कहा की हम सब को व्यवहार परिवर्तन करने की जरूरत हैं, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तमाल को रोकने की आवश्यकता हैं, हम बाजार जाए तो अपना थैला साथ ले कर जाए l साथ में उन्होंने शादी विवाह के आयोजनों में थर्माकोल के इस्तमाल को बंद करने की अपील की l उन्होंने कहा की 17 सितम्बर से इस स्वच्छता ही सेवा आभियान की शुरुआत की गई हैं, जो 02 अक्टूबर महात्मा गाँधी जयंती तक चलेगा I

प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय ने विशेष ज़ोर देते हुए कहां की स्वच्छता पखवाड़ा में हम सब को श्रमदान करना हैं एवं इन्होने समस्त प्रखण्ड वासियों से अपील की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में हमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले, जिसकी शुरुआत आप अपने कार्यालय से अपने घरों से एवं अपने आसपास, पड़ोस को साफ़ कर के करें, सभी लोग श्रमदान करें और अपने आसपास की जगहों को साफ़ सुथरा बनाये I
प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय ने विशेष ज़ोर देते हुए कहां की स्वच्छता पखवाड़ा में हम सब को श्रमदान करना हैं एवं इन्होने समस्त प्रखण्ड वासियों से अपील की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में हमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले, जिसकी शुरुआत आप अपने कार्यालय से अपने घरों से एवं अपने आसपास, पड़ोस को साफ़ कर के करें, सभी लोग श्रमदान करें और अपने आसपास की जगहों को साफ़ सुथरा बनाये I
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस अभियान को लेकर प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों , पदाधिकारीयों एवं कर्मचारियों को भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए निदेशित किया।

कार्यक्रम में श्याम चंद साहा, कनिए अभियंता और IDF – UNICEF से घनश्याम साह द्वारा वृक्षारोपण किया गया,
मौके पर प्रखंड वाश समन्वयक, सभी पंचायत सेवक, मुखिया और सभी सहिया कार्यकर्त्रीयां एवं यूनिसेफ सपोर्टेड आई.डी.एफ टीम उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *