स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों का 4 से 6 माह तक का मानदेय बकाया पर चिकित्सा संघ ने नाराजगी व्यक्त किया
आज दिनांक 07-12-2025 को पुराना सदर अस्पताल दुमका में चिकित्सा संघ की बैठक हुई.जिसमें आउटसोर्सिंग के कर्मचारीयों का 4 से 6 माह तक का मानदेय नहीं मिला है. अल्प वेतन भोगी होने के कारण कर्मचारीयों में भुखमरी की स्थिति हो गई है.कर्मचारीयों का पीएफ कटौती भी असंतोष जनक है.बैठक में चिकित्सा संघ के जिला मंत्री साथी कैलाश प्रसाद शाह ने बिरसा कंपनी वालों से मोबाइल पर बात की तो उसने सरकार से आवंटन नहीं प्राप्त होने की बात कही.जबकि सरकार से इन कंपनियों का यह एग्रीमेंट है कि आवंटन नहीं रहने के स्थिति में कंपनी को ही मानदेय देना है. इस पर बिरसा कंपनी के ठेकेदार एन.के सिंह ने कहा कि वेतन अभी नहीं मिलेगा,जो करना है कर लीजिये. इस पर संघ के पदाधिकारी दिनांक 09-12-2025 को सिविल सर्जन,दुमका से वार्ता करेंगे.वार्ता सफल नहीं होने पर सभी कर्मी बाध्य होकर दिनांक 15-12-2025 को धरना पर बैठेंगे.जिला महासंघ के सचिव साथी राजीव नयन तिवारी ने अनुबंध कर्मचारीयों के समान कार्य का सामान वेतन का सरकार से मांग की है.आउटसोर्सिंग कर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश मातृत्व अवकाश एवं विशेष अवकाश की भी मांग की गई है.बैठक में महासंघ के अध्यक्ष साथी प्राण मोहन मुर्मू,चिकित्सा संघ के अध्यक्ष साथी तपन कुमार ठाकुर,चिकित्सा संघ के कोषाध्यक्ष साथी शैलेंद्र कुमार,मनोज कुमार मनमोहन कुमार,अजितेश राय, मीनू मरांडी,काजल रेखा पाल, स्टैंडशीला मुर्मू,ज्योति पुष्पा सोरेन,पारसीला मुर्मू,सुजाता कुमारी, मोनिका मरांडी,गौरव कुमार,सुनील सोरेन आदि उपस्थित

