स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत की लापरवाही के कारण हो सकता था बड़ा हादसा :– हसनैन
स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत की कार्यशैली से खफा हैं सैयद हसनैन ज़ैदी
स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत की लापरवाही के कारण हो सकता था बड़ा हादसा : हसनैन
हुसैनाबाद। हुसैनाबाद सदर इमामबाड़ा के मुतवल्ली सैयद हसनैन जैदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीते बुधवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत की घोर लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि बैठक के दरमियान हुसैनाबाद एसडीओ सह आईएएस पीयूष सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग को साफतौर पर कहा था कि जुलूस की दरमियान स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित होकर अपनी कार्य कुशलता को धरातल पर उतारने का कार्य करेगी, वहीं नगर पंचायत की तरफ से कहा गया था कि जुलूस के हर रूट में समुचित सफाई के साथ पानी का छिड़काव किया जाएगा। साथ ही, लोगों को पीने के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था भी की जाएगी। साथ-ही-साथ, जुलूस के जिस भी रूट में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं, उन्हें शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही, स्ट्रीट लाइट की अलग से भी समुचित व्यवस्था की जाएगी, पर जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम जुलूस में मातम खत्म होने के बाद अपनी एंबुलेंस लेकर पहुंची, वहीं नगर पंचायत की तरफ से न तो कहीं अच्छी तरह से सफाई की गई, न ही जल का छिड़काव किया गया और न ही जुलूस में शामिल लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई। इसके अलावा लाइटिंग में भी किसी भी प्रकार का सुधार या उसकी व्यवस्था नहीं की गई, जिस कारण जुलूस में शामिल लोगों के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता था। अतः इससे साफ जाहिर होता है कि जो लोग सार्वजनिक स्थल पर आयोजित इतने बड़े कार्यक्रम में अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ सकते हैं, वे लोग आम आवाम के साथ किस तरह का व्यवहार करते होंगे…! यह काफी सोचनीय विषय है। उन्होंने हुसैनाबाद एसडीओ सह आईएएस पीयूष सिन्हा से अपील करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत की इस घोर लापरवाही पर कोई बड़ी कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो सके।
