स्वास्थ्य सहियाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया

स्वास्थ्य सहियाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया
धुरकी प्रतिनिधि।। धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरकी प्रखंड व सगमा प्रखंड के स्वास्थ्य सहियाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली इसकी शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी से की गई। रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी से शिवरी मोड होते गुलशन चौक कर्पूरी चौक तक होकर मतदान करने की अपील किया । रैली में पहले मतदान फिर जलपान मत देना सभी का अधिकार आदि नारों से नारे लगा रहे थे जागरूकता रैली में बीटीटी बबन राम बीपीएम संतोष पासवान गुलाब राम सहित काफी संख्या में स्वास्थ्य सहिया एवं आशा समूह के दीदी मौजूद थे।