स्वास्थ्य सहिया के द्वारा बलिगढ़ में निकाला गया मतदाता जागरुकता रैली

स्वास्थ्य सहिया के द्वारा बलिगढ़ में निकाला गया मतदाता जागरुकता रैली
केतार प्रखंड अंतर्गत बलिगढ़ पंचायत के चंदवा टोला पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति बलिगढ के तत्वाधान में स्वास्थ्य सहिया एवं ग्राम स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली बलिगढ़ ग्राम के चंदवा टोला पर निकाला गया जिसमें सच्चे मतदाता की एक ही पहचान नगद शराब या मुफ्त उपहार बिना करें मतदान आदि नारों के साथ लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया इस दौरान VHSNC के अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि आपका एक मतदान आपका भविष्य तय करेगा लोकतंत्र में वोट की बहुत बड़ी ताकत है जिसका उपयोग सभी मतदाताओं को करना चाहिए पलामू लोकसभा में 13 मई को मतदान होना है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में आप लोग अपने-अपने मत को प्रयोग करें
रैली में शामिल स्वास्थ्य सहिया ममता देवी संगीता देवी उषा देवी संगीता देवी अमृता देवी सिमा देवी ललिता देवी देवन्ती देवी रेखा देवी लक्ष्मी देवी सहित कई ग्रामीण लोग उपस्थित हुए