स्वास्थ विभाग के लचर विधि-व्यवस्था को लेकर समाज सेवी ने चिंता व्यक्त किया

स्वास्थ विभाग के लचर विधि-व्यवस्था को लेकर समाज सेवी ने चिंता व्यक्त किया
पलामू जिला के पाकी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आजाद समाज पार्टी के नेता मुमताज खान ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि पाकी विधानसभा में विकास के बेयार नहीं बह रही है।
सिर्फ यहां धर्म की राजनीति की जा रही है,पाकी विधानसभा में रोजगार,शिक्षा,किसानों के लिए समुचित व्यवस्थाएं नही है।
आए दिन रोजगार नहीं होने के चलते कई ऐसी घटना सुनने को मिला है कि बाहर मे लोगों की दुर्घटना हुई है,और उनका शव घर पहुंचा है।
साथी मनातू प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर भी अपनी आवाज को उठाएं हैं उन्होंने बताया कि मनातू में स्वास्थ्य सुविधा बिल्कुल जीरो के बराबर है।
साथ ही पाकी विधानसभा में फॉर ग्रेड के ANM GNM के सहारे हॉस्पिटल को चलाया जा रहा है पाकी विधानसभा की समस्याएं दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है जो बेहद चिंताजनक है।
साथ हीं वर्तमान विधायक द्वारा विवादित टिप्पणी पर कहा की वे किस कारण से अपने मुंह से ऐसी बात निकली है वह तो वही जानेंगे परंतु उनके ऐसे बयान बाजी से क्षेत्र की जनता एवं पूरे पलामू वासियों की भावना आहत हुई है। सिर्फ मुस्लिम समुदाय ही नहीं सबसे ज्यादा हिंदुओं को इस बात से दुख पहुंचा है।
संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की बात करता है जो एक जन प्रतिनिधी के लिए अशोभनिये है।
वर्तमान विधायक ने अपने वक्तव्य में यह भी ध्यान नहीं रखा कि वह जिस व्यक्ति के ऊपर बने भवन का शिलान्यास कर रहे हैं।
उन्ही अटल बिहारी वाजपेई जी ने कहा था कि भारत में रहने वाले सभी लोग चाहे वह किसी भी धर्म जाति संप्रदाय या पंथ के हो। सबको बराबर हक है।
और सभी यही के निवासी हैं राजनीति में इस प्रकार की बातें नहीं होनी चाहिए।