सुविधायुक्त अस्पताल, रोजगार सृजन के उपाय, भ्रष्टाचार मुक्त चतरा संसदीय क्षेत्र का होगा निर्माण
सांसद बना तो गरीबों का दर्द दूर करूंगा: योगेश
सुविधायुक्त अस्पताल, रोजगार सृजन के उपाय, भ्रष्टाचार मुक्त चतरा संसदीय क्षेत्र का होगा निर्माण
लातेहार: लातेहार जिले के बरियातू निवासी सह सांसद प्रत्याशी योगेश कुमार सिंह ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि वह चतरा संसदीय क्षेत्र का संपूर्ण विकास चाहते हैं। वे जनता के बीच रोजगार सृजन ,सुविधायुक्त अस्पताल, अच्छे स्कूल भ्रष्टाचार मुक्त चतरा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्माण के वादे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं । जनता उन्हें लगातार सहयोग कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि वह d7 फार्मूले पर काम करना चाहते हैं यहां के युवा अपने ही गांव घर में काम करें उनका यह लक्ष्य है। क्योंकि चतरा संसदीय क्षेत्र खनिज संपदाओं से परिपूर्ण रहा है। लेकिन व्यवस्था में कमी के कारण आज भी लाखों युवा रोजगार के अभाव में दिल्ली समेत बड़े शहरों का रुख कर रहे हैं ।जहां से उन्हें निराशा हाथ लगती है सांसद प्रत्याशी योगेश कुमार सिंह ने चंदवा के टोरी में जल्द ओवर ब्रिज का निर्माण करने , बंद अभिजीत व एस्सार पावर प्लांट को शुरू करने मंडल डैम पर काम करने लातेहार जिले को जाम की समस्या से निजात दिलाने , व पत्रकारों के हितार्थ काम करने की भी बात कही है ।उन्होंने बताया कि आज भी चतरा के कई गांव मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है वे सांसद बने तो उनका लक्ष्य सर्वप्रथम समस्याओं से निजात दिलाना होगा। आज भी चतरा संसदीय क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। समय बीत रहा है लेकिन चतरा संसदीय क्षेत्र विकास से दिनों दिन दूर होता जा रहा है ऐसे में चतरा संसदीय क्षेत्र का विकास स्थानीय युवा लोग ही कर सकते हैं।
