सुशासन को लेकर प्रखंड सभागार कक्ष में बैठक आयोजित

सुशासन को लेकर प्रखंड सभागार कक्ष में बैठक आयोजित

केतार गुड गवर्नेंट के तहत प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचला अधिकारी प्रशांत कुमार एवं केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी और केतार प्रखंड कर्मी एवम अंचल कर्मी के उपस्तिथि में बैठक किया गया। जिसमे सुशासन के प्रति केतार बीडीओ ने सभी कर्मियों से आमजनो के प्रति सजग और कुशलता दिखाते हुए कार्य करने को कहा और वही केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने कहा की बोल चाल की भाषा में आमजनो के साथ पुलिस प्रशासन को पहले नर्मता से पेश आने का निर्देश दिया और उनकी समस्या को जाने और बिना भेद भाव के साथ उनकी समस्या का निष्पादन करे और जो पुलिस प्रशासन और ग्रामीण आमजनो की जो दूरी है उसे कम किया जाए ।मौके पर बैठक में उपस्थित राम सुरेश राम, सीआई नागेंद्र पाठक, आदित्य कुमार,कर्मचारी प्रकाश राम,पंचायत सेवक आरुषि चौबे,राकेश कुमार,रोजगार सेवक धीरेंद्र विश्वकर्मा,रामकुमार प्रजापति, राजीव कुमार,सहित सभी प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।