सुरक्षा की मांग को लेकर आज से धनबाद में अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगी दुकानें

धनबाद जिला मे बढ़ते हुए अपराध एवं रंगदारी के खिलाफ तथा गिरते हुए विधि ब्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आज चैम्बर ऑफ कॉमर्स धनबाद जिला के बंदी को समर्थन देने के लिए कतरास बाज़ार के सुकंदर भाइयों के सामाजिक कार्यकर्ता राजेश स्वर्णकार के नेतृत्वा मे शांतिपूर्ण ठंग से पूरे कतरास बाज़ार मे घूम घूम कर बंदी के लिए निवेदन किये एवं जिला प्रशासन से सुरक्षा का गुहार लगाए तथा अपनी एकता को बनाए रखने का निवेदन किये। साथ मे दुकानदार भाइयों मे प्रदीप गुप्ता,भोला शर्मा,शिबू सेंगुप्त,मानबोध स्वर्णकार, राजू साव, संजय साव, धनजी सिंह,संतोष प्रमाणिक,बिशु शर्मा ,विनय लोहानी,मिंटू दे,लखन सिंह अभिजीत सेंगुप्ता,काबू चंद्रा, प्रदीप साव, सिकंदर प्रमाणिक,गोपाल बोस ,एस एन नियोगी, राजेश तिवारी शंकर केवट,तुलसी महतो,बिंदुल लाहकार आदि सभी लोगों ने पूरे कतरास का भ्रमण करते हुए शांतिपुर ढंग से बंदी का समर्थन किया।