सुर संगम कला केंद्र में गुरु पूर्णिमा की रही धूम

0

सुर संगम कला केंद्र में गुरु पूर्णिमा मनाया गया

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर: रेड़मा स्थित संगीत विद्यालय सुर संगम कला केंद्र में रविवार की शाम गुरु पूर्णिमा मनाया गया. सबसे पहले प्रातः कालीन पूजा की गई. इसमें केंद्र के संगीत गुरु राम- श्याम बंधु व प्रशिक्षण ले रहे छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने अपने गुरु के समक्ष अपनी प्रस्तुति देकर आशीर्वाद लिया. दूसरी सत्र में संध्याकालीन भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें शहर के कई वरिष्ठ कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. भजन संध्या में अभिषेक मिश्रा व अभिनव मिश्रा की जोड़ी ने गुरु भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. दोनो कलाकारों ने बोल पिंजरे का तोताराम, बाजे रे मुरलिया बाजे, वो काला इक बांसुरी वाला की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. इसके बाद बांसुरी वादक पवन शर्मा ने याद पिया की आई, पायो जी मैंने राम रतन धन पायो और एक दादरा की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर विवश किया. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रसिद्ध भजन गायक राम-श्याम बंधु की जोड़ी ने अपनी प्रस्तुति से इस भजन संध्या कार्यक्रम में चार चांद लगाए. दोनो भाइयों ने ऐसी लागी लगन, चदरिया झीनी झीनी रे झीनी, रंग दे चुनरिया जैसे भजन को गाकर लोगों की खूब ताली बटोरी. इस पूरे कार्यक्रम में तबला संगत कर रहे तबला वादक मुकुंद सिंह और अनंत कुमार पाठक ने अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी. पूरे कार्यक्रम का संचालन अनुज सिंह के द्वारा किया गया. केंद्र के निदेशक आशुतोष पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वजीत पाठक, नारायण शुक्ला, सतीश तिग्गा, इमरान अंसारी, शाहुद अंसारी, प्रशांत कुमार, अभिषेक कुमार, सौरव कुमार, रामबाबू, आलोक कुमार, प्रियरंजन तिवारी, काजल कुमारी, प्रीति वर्मा तथा अन्य लोगों की अहम भूमिका रही. इस मौके पर वरिष्ठ कलाकार रमेश कुमार पाठक, सच्चिदानंद तिवारी, विनायक कुमार शर्मा, संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव, समाजसेवी किशोर पांडे, ट्विंकल गुप्ता, विवेका त्रिपाठी, बृजेश शुक्ला, रुद्र शुक्ला, विनोद उदयपुरी, आशीष भारद्वाज, बबलू चावला, दीपक सिंहा, वरिष्ठ शिक्षक राहुल चतुर्वेदी, ए के मिश्रा नागेंद्र ठाकुर, विनय सिंह, परशुराम तिवारी, पुष्पम मिश्रा, व्यावसायिक वर्ग से संदीप अग्रवाल, संजय भगत, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *