स्तरहीन व्यक्ति को बना दिया गढ़वा का विधायक – धीरज

स्तरहीन व्यक्ति को बना दिया गढ़वा का विधायक – धीरज

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के वायरल गाली-गलौज वाले ऑडियो की भर्त्सना करते हुए कहा कि निचले स्तर के व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुनकर गढ़वा की जनता खुद को अपमानित महसूस कर रही है। जनता की वोट से माननीय विधायक जैसे गरिमामयी पद पर बैठे व्यक्ति का सड़क छाप व्यवहार देख कर यहां की जनता हतप्रभ है। ठेकेदारों से कमीशन वसूली के चक्कर में विकास कार्य प्रभावित करने का लगातार प्रयास तो हो ही रहा था परंतु अब व्यक्तिगत मान-मर्दन का भी प्रयास प्रारंभ हो गया है। विधायक बनने से पूर्व भी सत्येंद्रनाथ तिवारी के द्वारा कई मौके पर महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। पुनः मां-बहन का गाली देकर वह महिलाओं के प्रति अपने दुर्भावना को उजागर करने का काम किए है। ऐसा व्यवहार कर वह लोगों के बीच भय का माहौल बनाना चाहते हैं तथा धौंस दिखाकर अपना हित साधने का प्रयास कर रहे हैं जिसको झारखंड मुक्ति मोर्चा कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और पूरी मजबूती के साथ भय, भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में आवाज बुलंद करता रहेगा। किसी व्यक्ति के खिलाफ विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी दुर्भावना से ग्रसित होकर पीड़ा या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे तो झामुमो का हर एक कार्यकर्ता पीड़ित के साथ चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा और जरूरत पड़ने पर न्याय के लिए सरकार से लेकर न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाना में तनिक भी देर नहीं करेगा। उनके द्वारा किए गए गाली-गलौज से गढ़वा की जनता में भारी आक्रोश है तथा आने वाले समय में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को ग्रामीण जनता गांव में भी नहीं घुसने देंगे। क्षेत्र की जनता बहुत ही संवेदनशील है एवं विधायक के द्वारा किए जा रहे हर व्यवहार को बहुत ही गंभीरता से महसूस कर रही है, लोग इस बात से चिंतित हैं कि आने वाली पीढियों में ऐसे जनप्रतिनिधि द्वारा किए जा रहे व्यवहार का कैसा असर पड़ेगा।