सतगावां में 2 योजनाओं का किया गया शिलान्यास

सतगावां में 2 योजनाओं का किया गया शिलान्यास
सतगावां/कोडरमा : सतगावां प्रखंड के खुट्टा में उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं शिवपुर पंचायत के वैधडीह में बस स्टैंड के बाउंड्री का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव एवं सतगावां की लोकप्रिय जिला परिषद सदस्य नीतू देवी के द्वारा फीता काट कर किया गया। जैसा कि सभी को मालूम है कि सतगावां प्रखंड में कहीं भी बस स्टैंड नहीं होने के कारण बस को रोड के किनारे लगा दिया जाता है इससे राहगीरों का बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ता है ,साथ ही साथ रोड एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है। बस स्टैंड का निर्माण होने से प्रखंड वासियों को बहुत सुविधा होगी, वैधडीह बस स्टैंड को चिन्हित पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव ने किया था। वहीं दूसरे तरफ खुट्टा में उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास होने से पंचायत तथा उसके आस पास के लोगों में खुशी का माहौल है क्योंकि स्वास्थ्य केंद्र खुट्टा से 5 – 7 km. दूरी पर है और यहां बनने से सभी को बहुत सुविधा मिलेगी। जिला अध्यक्ष रामधन यादव,नीतू देवी, रामावतार चौधरी, धनंजय यादव, मनोज चौधरी इत्यादि सैंकड़ो लोग उपस्थित हुए।