सतबरवा प्रखंड के नये अंचल अधिकारी को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया

सतबरवा प्रखंड के नये अंचल अधिकारी को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया * सतबरवा प्रखंड के नये अंचल अधिकारी श्री कृष्ण मुरारी तिर्की को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया सतबरवा जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी धावडिह पंचायत के रिंकी यादव सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा अजय उरांव पहुंची के पंचायत समिति सदस्य अशोक राम सेवा न्यूज शिक्षक करमचंद साहू नरेश यादव उमेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे मौके पर जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी ने कहा कि यहां के गरीब गुरबा काम नहीं किया जाता है ब्लॉक का चक्कर लगाते रहते हैं खास करके जाति स्थानीय आय प्रमाण पत्र बनाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जमीन मोटेशन के नाम पर दोहन किया जाता है खास करके प्रधानमंत्री किसान योजना का पैसा अभी भी बहुत किसानों को नहीं मिला है इस पर ध्यान देने की जरूरत है अंचलाधिकारी ने कहा कि शिकायत का मौका नहीं मिलेगा नियम संगत कार्रवाई की जाएगी जनता को ध्यान में रखकर उनके सभी काम किया जाएगा इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुधा ने अंगवास देकर सम्मानित किया मौके पर सिकंदर भैया मंटू विश्वकर्मा महेंद्र माझी सहित कई गंद मैन लोग मौजूद थे