सतबरवा प्रखंड के बोहिता पंचायत में फुटबॉल वितरण समारोह का आयोजन
सतबरवा प्रखंड के बोहिता पंचायत में फुटबॉल वितरण समारोह का आयोजन
सतबरवा, 19 अगस्त 2025: सतबरवा प्रखंड के बोहिता पंचायत में आज एक भव्य फुटबॉल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि व मीडिया प्रभारी महेश यादव, बोहिता पंचायत के लोकप्रिय समाजसेवी व मुखिया प्रत्याशी वकील सिंह, पूर्व पंचायत समिति प्रत्याशी मनोज सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने खेल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि बौद्धिक एकाग्रता और आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भागीदारी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।
पिछले पांच वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल वितरण समारोह आयोजित कर युवाओं का हौसला बढ़ाने वाले आशीष कुमार सिन्हा ने इस बार भी कई खिलाड़ियों को फुटबॉल प्रदान कर उनके उत्साह को दोगुना किया।
समारोह में उपेंद्र सिंह, सुदेश्वर सिंह, श्रवण सिंह, अजीम अंसारी, पप्पू सिंह, रोबिन सिंह, सुनील सिंह, आकाश सिंह, गणेश सिंह, लवकुश सिंह, आशीष सिंह, रुपेश सिंह, प्रवीण सिंह, विकास सिंह, राहुल सिंह, तश्लीम अंसारी, सदर रुस्तम अंसारी, भीम सिंह, हिरामन सिंह, पारसनाथ सिंह, प्रमोद सिंह, राजा सिंह, अक्षय सिंह, प्रवेश सिंह, सरवर आलम, मुकेश सिंह, अशोक सिंह, वार्ड सदस्य अनूप सिंह, ईदु अंसारी, छोटू सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग और खिलाड़ी उपस्थित थे।
यह आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण रहा, बल्कि ग्रामीण युवाओं में एकता और उत्साह का संचार भी किया।

