सतबरवा के हेडमास्टर और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

*पलामू :सतबरवा में हेडमास्टर और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला, करने वालों को पुलिस ने पकड़ कर जल भेज दिया गय।
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा थाना क्षेत्र के ग्राम राँकी खुर्द मंगरबांध मिडिल स्कूल के हेड मास्टर अर्जुन मेहता (56) और उनकी पत्नी चमेली देवी (52 ) पर जानलेवा हमला किया गया.तेज धारदार हथियार से शरीर के कई हिस्से को जख्मी कर दिया गया। घटना उस वक्त हुई, जब दोनों सलैया गांव में ट्रैक्टर से जमीन की जोताई करवा रहे थे। गांव के चार लोगों ने उनपर हमला किया किया था आज सतबरवा थाना प्रभारी अंकित कुमार ने विनोद उरांव, पिता स्वर्गीय चैतू उरांव और उनके पुत्र रविंद्र उरांव पिता विनोद उरांव तथा पुनीता देवी पति संतो उराव को आज पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, और घटना मैं शामिल लोगों तलाश की जा रही है बहुत जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी उक्त बातें सतबरा थाना प्रभारी अंकित कुमार ने सिटी न्यूज़ संवाददाता सतबरवा को बताते हुए कहा कि बहुत ही निंदाई घटना है इस प्रकार के कानून को किसी भी व्यक्ति अपने हाथ में लेकर ऐसी अंजाम नहीं दे सकता है।
अभी भी हेड मास्टर अर्जुन मेहता की स्थिति नाजुक है,और उनकी पत्नी को बेहतर इलाज के लिए डालटनगंज के एक निजी अस्पताल में क्या जा रहा है ।
दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वही चमेली देवी का बाएं हाथ का चार उंगलिया कट कर जमीन पर पड़ा मिला।