सर्वोच्च न्यायालय का आदेश 370 धरा पर आया स्वागत योग है.

सर्वोच्च न्यायालय का आदेश 370 धरा पर आया स्वागत योग है.
देश में संविधान के अनुसार चलेगा.
लातेहार अधिवक्ता संघ ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को देश हित में संविधान का अनुकूल बताया .इससे हमारा देश मजबूत होगा .सभी को एक दायरे में एक कानून और एक संविधान के दायरे में पूरा देश रहेगा.
मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राजमणि प्रसाद राजीव रंजन कुमार पांडे वासुदेव पांडे रमन कुमार महतो अनिल ठाकुर प्रदीप उपाध्याय प्रदीप उपाध्याय नवरत्न पांडे विवेक कुमार नवीन कुमार गुप्ता विनोद अग्रवाल निरंजन कुमार वैभव जायसवाल आदि अधिवक्ता बंधु मौजूद थे