सरस्वती विद्या मंदिर में लोकतांत्रिक तरीके से बाल संसद का चुनाव संपन्न,

सरस्वती विद्या मंदिर में लोकतांत्रिक तरीके से बाल संसद का चुनाव संपन्न, 119 प्रत्याशी थे मैदान में; 810 मतदाताओं में 520 वोट पड़े, 1 मई को रिजल्ट
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में स्कूली बच्चों के व्यक्तित्व विकास को लेकर शनिवार को बाल संसद का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराया गया। मतदान से पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक एवं अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से भारत माता, ओम, मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने बाल संसद चुनाव के उद्देश्य बताते हुए कहा कि प्रांतीय योजना अनुसार यह चुनाव होता है। विद्यालय के प्रबंधन में सहभागिता के मद्देनजर बाल संसद का निर्वाचन कराया गया है, ताकि बच्चों के अंदर कुशल, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास का गुरु मंत्र सिखाया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने वालों के अंदर नेतृत्व क्षमता, लोकतांत्रिक व्यवस्था, प्रतिस्पर्धा नेतृत्व, क्षमता एवं व्यवहार कुशलता की गुणों,मतदान की महत्ता और सहपाठियों में लोकप्रियता के भाव का विकास होता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के सारी व्यवस्था बाल संसद के सहयोग से चलेगी। बाल संसद चुनाव के दौरान गुप्त मतदान के लिए पर्यवेक्षक के रूप में प्रधानाचार्य रविकांत पाठक एवं अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार के देखरेख में प्रतिस्पर्धात्मकता तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया। वही दोनों पर्यवेक्षकों ने मतदान प्रक्रिया की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
चार बूथ पर हुई मतदान, 810 में 520 भईया – बहन दिए वोट
चुनावी प्रक्रिया को लोकतांत्रिक तरीके से करने के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद अलग-अलग तिथियां में नामांकन व नाम वापसी के साथ विधिवत चुनाव संपन्न कराया गया। बाल संसद के चुनाव में शिशु, बाल, किशोर एवं कन्या भारती हेतु अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सेनापति, सह सेनापति, सचिव और सह सचिव पदों के लिए कुल 119 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। बाल संसद के चुनाव में मत पेटी, वैलेट पेपर सहित अन्य चुनावी प्रक्रिया अपनाई जा रही थी, जहां बच्चों के लोकतांत्रिक तरीके से चुनावी प्रक्रिया सीखने का मौका मिला। वही यह चुनाव बच्चों के बीच आकर्षण का भी केंद्र रहा। मतदान करने के बाद प्रत्येक मतदाता के अंगुली में चिन्ह लगाकर निर्धारित बैलेट बॉक्स में अपने पसंद के उम्मीदवार को वैलेट पेपर द्वारा मतदान कराया जा रहा था। मतदान के लिए कुल 810 मतदाता का नाम अंकित था। इनमें मात्र 520 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग किया। उधर वोट देने के लिए भैया बहन में काफी उत्साह देखा गया। चुनाव प्रक्रिया में विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ-साथ विद्यालय के आचार्य कौशलेंद्र झा, नेहा कुमारी सहित अन्य लोग लगे हुए थे।
चुनाव के लिए कुल चार बूथ
बूथ नंबर एक कार्यालय के बाहर – कन्या भारती (कक्षा 9 से 10 की बहने) पीठासीन अधिकारी अविनाश कुमार एवं मतदान कर्मी प्रियबंदा, उमेश कुमार व नेहा कुमारी
बूथ नंबर 2 द्वितीय तल – किशोर भारती (कक्षा 9 से 10 के भैया) पीठासीन अधिकारी नीरज कुमार सिंह और मतदान कर्मी सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव एवं प्रदीप कुमार गुप्ता
बूथ नंबर 3 प्रथम तल – बाल भारती (कक्षा 6 से 8 भैया बहन) पीठासीन अधिकारी कृष्ण कुमार पांडेय और मतदान कर्मी सुजीत कुमार दुबे, प्रसून कुमार, अंकित जैन, नीति कुमारी एवं सलोनी कुमारी
बूथ नंबर चार वंदना स्थल – शिशु भारती (कक्षा 1 से 5 भैया बहन) पीठासीन अधिकारी सत्येंद्र कुमार प्रजापति और मतदान कर्मी नंदलाल पांडेय, रेनू पाठक एवं प्राची पांडेय का अहम योगदान रहा। बता दे की बाल संसद चुनाव की परिणाम की घोषणा 1 मई को होगी वही 4 मई को चयनित बाल संसद के अधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सह दायित्वबौद्ध कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित होगा।