सरकारी आयोजन में निजी स्कूल बंद करना अभिभावक एवं बच्चों के साथ अन्याय–रूचिर तिवारी

सरकारी आयोजन में निजी स्कूल बंद करना अभिभावक एवं बच्चों के साथ अन्याय–रूचिर तिवारी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने उपयुक्त पलामू के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री या कोई बड़ा सरकारी आयोजन मैं स्कूल बंद कर प्राइवेट स्कूल के बसों का इस्तेमाल कर अपने लोगों को लाने ले जाने का इस्तेमाल करने का प्रथा को बंद करने का अनुरोध किया है। पत्र में रुचिर तिवारी ने कहा कि सरकारी पदाधिकारी के द्वारा बच्चों का स्कूल बस ले लेने और स्कूल बंद कर देने के कारण बच्चों का पठन-पाठन ठप किया जा रहा है और यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है पिछले 10 फरवरी को भी सभी प्राइवेट स्कूलों का बस लेकर स्कूल को बंद कर दिया गया और आज दिनांक 12 फरवरी को भी सखी मंडल कार्यक्रम के लिए पलामू उपयुक्त में सभी प्राइवेट स्कूलों को बसों को लेकर स्कूल को बंद करवा दिया।
जिसका परेशानी का सामना अभिभावक गण भी कर रहे हैं। इन्होंने कहा कि पिछले भाजपा सरकार के द्वारा बच्चों के स्कूल बंद कर स्कूल बस का इस्तेमाल कर भीड़ जुटाना का काम को वर्तमान सरकार भी आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं।
जिससे छात्रों एवं विभाग को परेशानी है एवं छात्रों के मौलिक अधिकार का हनन है। मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन को केरल सरकार का भी उदाहरण बनकर बिना प्राइवेट स्कूल बंद किया सरकारी कार्य को सुचारू रूप से करवाना चाहिए।