सरकार आपके द्वारा शिविर से ऑनस्पॉट मिल रहे हैं लाभ

सरकार आपके द्वारा शिविर से ऑनस्पॉट मिल रहे हैं लाभ
पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के पोचीं पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर लगाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर मेदिनीनगर अनुमंडल के प्यारेलाल ,प्रमुख रीमा देवी, कृष्ण मुरारी तिर्की, वीडियो अभिषेक पांडे ,जीप पार्षद सुधा कुमारी, मुखिया गिरवर राम 20 सूत्री अध्यक्ष राजकुमार यादव पंचायत समिति सदस्य अशोक राम उप प्रमुख कामाख्या यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रचलित कर किया,
अध्यक्षता पोचीं पंचायत के मुखिया गिरवर राम ने की जब कि संचालन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रोशन पाठक ने किया।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्य रूप से आपूर्ति विभाग,कृषि, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मनरेगा, जेएसएलपीएस, आयुष्मान भारत कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, राजस्व , शिक्षा विभाग समेत कुल 14 स्टॉल लगाए गए थे।
कार्यक्रम में सर्वजन पेंशन 40, राजस्व 8,राशनकार्ड 37, केसीसी 20, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना 22, मनरेगा जॉब कार्ड 10 आवेदन जमा किये गये इसके अलावे पांच बच्चों को बैग, 10 बच्चियों को साइकिल के लिए 45 सौ रुपये का चेक तथा अबुआ 130 आवास, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 17, जेएसएलपीएस ने 11.लाख का चेक स्वयं सहायता समूह को दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए स्लॉट में 70 लोगों ने अपना ईलाज करवाया, वहीं पर सतबरवा प्रखंड जीपीएस सुरेश ठाकुर ने बतलाया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आज से प्रारंभ होकर के 26 दिसंबर तक पुरे पंचायत में चलाया जाएगा।
इस मौके पर मुखिया गिरवर राम ने कहा कि यह कार्यक्रम जनहित के लिए बहुत ही शानदार है, लोग अपनी आवश्यकतानुसार, जरूरत के हिसाब से सरकार द्वारा दिए जा रहे सुविधा का लाभ उठाएं।