सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में नहीं होता कोई काम केवल खानापूर्ति – भाकपा
सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में नहीं होता कोई काम केवल खानापूर्ति – भाकपा
चैनपुर प्रखंड में पदयात्रा के आठवां दिन में किया कम्युनिस्ट की सदस्यता ग्रहण –रूचिर तिवारी
आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने पदयात्रा के आठवां दिन चैनपुर अंचल के ग्राम काराकाट,चोठासा,बुढ़ीवीर में लोगों से जनसंपर्क किया एवं उनके जनसमस्याओं से अवगत हुआ। मौके पर जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार एवं झारखंड सरकार के गलत नीतियों के कारण अभी तक किसानों से धान की खरीदगी नहीं हो पाया है वही हेमंत सरकार के द्वारा लगाया जा रहा सरकार आपके द्वारा में काम के नाम पर केवल झुनझुना थमाने का काम किया। कैंप में ना तो जमीन संबंधित कोई काम हो रहा है और ना ही मोटेशन संबंधित कोई काम होता है आय और जाति प्रमाण पत्र भी नहीं बन रहा है उसमें केवल खाना पूर्ति किया जा रहा है पिछले दिन सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मेदिनीनगर ने बहुत गरीबों को जॉब कार्ड थमा कर फोटो खिंचवाने का काम किया था। पदयात्रा के दौरान बहुत से लोगों ने कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़कर उसकी सदस्यता ग्रहण किया एवं कहा कि आज के समय में सिर्फ कम्युनिस्ट पार्टी आम गरीब मजदूरों के हित में खड़े होकर काम कर रही है और अफसर शाही के खिलाफ लड़ रही है। मौके पर चैनपुर के अंचल सचिव प्रभु साव, चैनपुर प्रभारी निरंजन कमलापुरी, किसान नेता रामराज तिवारी, जमालुद्दीन, सोनू अहमद, शंभू सिंह चेरो, मुनेश चौधरी, ललू चौधरी, सहित कई लोग उपस्थित थे।


