“सरिया में गरीब ब्राह्मण परिवार का घर तोड़ा, लूटपाट–मारपीट और आगजनी; भू-माफियाओं पर जान से मारने की धमकी का आरोप”
आज दिनांक 29 नवंबर शनिवार को सरिया थाना अंतर्गत ग्राम सिंहदाहा, के अत्यंत गरीब ब्राह्मण शम्भु प्रसाद पांडेय के घर को स्थानीय भू माफिया चंद्रशेखर यादव, सदानंद स्वर्णकार आदि ने अपने गुंडों के साथ मिलकर तोड़ दिया, घर में रखे कीमती सामानों को लूट लिया,महिलाओं के साथ मारपीट किया, घर में आग लगा दिया और जाते जाते पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दिया है, इसके पूर्व भी इन लोगों के द्वारा इस परिवार को कई बार मारने,केस में फसाने और बर्बाद करने की धमकी इन जमीन माफियाओं के द्वारा दिया जा चुका है, जिसकी लिखित सूचना परिवार के द्वारा एसपी गिरिडीह, एसडीपीओ बगोदर सरिया थाना प्रभारी सरिया को दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी इनपर कोई कार्यवाई नही की गई , इन माफियाओं का कहना है कि सरिया पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है, प्रशासन हमारी जेब में है , और प्रशासन द्वारा कार्यवाइ नही होने से पूरा परिवार भयभीत था , और आज की घटना से पूरा परिवार डर और सदमे में हैं। की फिर कभी भी परिवार को जान माल का नुकसान पहुंचाया जा सकता है। आज सरिया थाना में पीड़ित परिवार द्वारा मामला दर्ज कराकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है,और अपराधियों पर अविलंब कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगाई है। घायलों का इलाज सरिया प्राथमिक केंद्र में कराया गया है।

