सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक (PTM) का भव्य एवं सफल आयोजन
जे.सी. बोस विद्यालय में अभिभावक–शिक्षक बैठक (Parent–Teacher Meeting) का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा एवं समाज के प्रति समर्पण का सशक्त संदेश देखने को मिला। बैठक का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, व्यवहार, उपस्थिति तथा सर्वांगीण विकास पर अभिभावकों के साथ प्रभावी संवाद स्थापित करना था। विभिन्न कक्षाओं के अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सरफराज़ अहमद, राज्यसभा सांसद रहे। उनके साथ मोहम्मद वसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. सरफराज़ अहमद ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति की आधारशिला है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों के साझा प्रयासों पर बल देते हुए कहा कि बच्चों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और राष्ट्रनिर्माण की भावना विकसित करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, नियमित अध्ययन और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी।
प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने अपने स्वागत वक्तव्य में अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर के साथ-साथ उनके चरित्र निर्माण और जीवन कौशल के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि नियमित PTM के माध्यम से विद्यालय और अभिभावकों के बीच मजबूत संवाद स्थापित होता है, जिससे बच्चों की प्रगति को सही दिशा मिलती है।
बैठक के दौरान विषयवार शिक्षकों ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन, परीक्षा परिणाम, कक्षा सहभागिता, गृहकार्य, परियोजना कार्य तथा उपस्थिति से संबंधित जानकारी अभिभावकों के साथ साझा की। कमजोर विद्यार्थियों के लिए सुधारात्मक कक्षाओं, अतिरिक्त मार्गदर्शन और व्यक्तिगत ध्यान की योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
अभिभावकों को विद्यालय में संचालित सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा गतिविधि-आधारित शिक्षण पद्धतियों की जानकारी दी गई। अभिभावकों ने विद्यालय के अनुशासित वातावरण, शिक्षकों की मेहनत और बच्चों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण की सराहना की तथा उपयोगी सुझाव भी प्रस्तुत किए।
पूरी बैठक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई। अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी इस प्रकार के संवादात्मक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई। J.C.E.R.T द्वारा आयोजित pre-Board तथा S.A-1 परीक्षा में टॉपर्स ,CCA में अव्वल तथा,उपस्थिति के लिए छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र देकर मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया ।विद्यालय के साथ नियमित समन्वय बना कर कार्य करने वाले अभिभावक तथा SMC अध्यक्ष एवं सदस्यों को भी अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा प्रगति कुमारी एवं महक परवीन ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का सहयोग एवं समन्वय और गौरवपूर्ण उपस्थिति ने अभिभावकों और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अख्तर अंसारी ने किया ।

