सपा से टिकट मिलने के बाद मनिका आगमन पर रघुपाल सिंह को कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

सपा से टिकट मिलने के बाद मनिका आगमन पर रघुपाल सिंह को कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
मनिका- मनिका विधानसभा सीट से रघुपाल सिंह को समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के साथ ही कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत l समाजवादी पार्टी के टिकट लेकर मनिका पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में रघुपाल सिंह को भव्य स्वागत किया l पचफेड़ी चौक स्थित सिन्जो शिव मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद मांगे l इसके बाद पचफेडी चौक पर समाजसेवी बली यादव के नेतृत्व में मनिका विधानसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रघुपाल सिंह को माला पहनकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया l मौके पर रघुपाल सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पूर्व और वर्तमान विधायक के जो स्थिति था उसको देखते हुए आज तीसरा विकल्प के लिए हमारे कार्यकर्ताओ तथा आम अवाम सब हमें चाह रहे हैं l और आज हमारे कार्यकर्ताओं मे काफी उत्साह है l हमारे कार्यकर्ताओं के जोश, उमंग एवं कार्यकुशलता के कारण मनिका विधानसभा चुनाव में जीत हासिल भी करेंगे l