समाजवादी विचार मंच के द्वारा मनाया गया नंदकिशोर प्रसाद की 18 वी पुण्यतिथि

केतार प्रखंड के बलीगढ़ पंचायत के प्रखर समाजसेवी स्वर्गीय नंदकिशोल प्रसाद की 18 वी पुण्यतिथि पुष्प अर्पित कर किया गया ।पुण्यतिथि यह लोहिया समता हाई स्कूल में केतार मुखिया के अध्यक्षता में किया गया जिसमें सभी समाजवादी बिचारधारा के लोगों ने नंद किशोर प्रसाद का जन्म 1929 में हुआ था जो स्कूली शिक्षा प्राप्त करते हुए उन्होंने बनारस यूनिवर्सिटी से डबल ऐमे करने इ बाद 1948 में पैतृक गांव से ही उनका शादी हुआ या सिलसिला यहीं नहीं गणेश लाल हाई स्कूल डालटेनगंज में हेड मास्टर के पद पर विराजमान हुए इसी दरमियान उड़ीसा में ट्रेनिंग करने उन्होंने 1959 में पहुंचे जबकि धनबाद प्लस टू कुंडू में 2 वर्ष पोस्टिंग के बाद 1966 में बढ़ते अत्याचार को देखते हुए उन्होंने अपने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया राजनीतिक एवं खेती एवं समाज सेवा पूरा जीवन दाव पर लगा दिया लगातार इनके प्रयास से केतार प्रखंड में दो विद्यालय बनाने में इनका अहम योगदान रहा बता दे की केतार प्रखंड के जन-जन में समाहित होने वाले स्वर्गीय नंदकिशोर प्रसाद का यादें लोग कभी नहीं भूल पाएंगे केतार प्रखंड के समाजसेवी रामविचार साहू ने बताया कि केतार के रोम रोम में बैकवर्ड दलित आदिवासी के दिलों में बसने वाले स्वर्गीय नंदकिशोर प्रसाद जी हम हमेशा सब लोगों के बीच खलता रहेगा इस जयंती पर उपस्थित केतार मुखिया प्रमोद कुमार, बलिगढ़ पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मंनोरंजन प्रसाद गुप्ता, मुकुन्दपुर मुखिया मुंगा साह,रामबिचार साहू शिवकुमार सिंह छोटन सिंह परसुराम गुप्ता, मिथिलेश प्रसाद, बंसत जयसवाल, जसमुदीन अंसारी, बीस सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह,नागेंद्र ठाकुर, शुशील चौबे, गोपाल विश्वकर्मा,जगदपाल प्रसाद, मनीष प्रसाद गुप्ता,जोखु राम,मनोज फौजी,आदि पुत्र अनील प्रसाद किशोर मंगलम्