समाजवादी नेता कैलाश पासवान का हुआ निधन

समाजवादी नेता कैलाश पासवान का निधन
केतार प्रखंड अंतर्गत सिंहपुर निवासी समाजवादी नेता कैलाश पासवान को बुधवार को 4 बजे सुबह मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार कैलाश पासवान सोशलिस्ट पार्टी के सक्रिय सदस्य थे हुआ करते थे जो लाल हेमंत प्रताप देहाती और बिरझन वर्मा दशरथ प्रसाद गुप्ता, नन्द किशोर प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद सिंह,मदन मोहन सिंह सोशलिस्ट पार्टी से जुड़कर अनेकों लोगों को न्याय दिलाने का का किया था ।जो कैलाश पासवान का मौत का खबर से केतार प्रखंड के लोग मर्माहत है। कैलाश पासवान के के बड़े पुत्र मृदुल पासवान सरोज पासवान अशोक पासवान सुबोध सतीश ने बताया की पिताजी का अंतिम संस्कार पांडा नदी मुक्तिधाम पर किया गया जिससे आसपास क्षेत्र के लोगो काफी संख्या अंतिम यात्रा में भाग लिया मुकुंदपुर मुखिया मुंगा साह ने कहा समाजवादी नेता कैलाश पासवान को मृत्यु से काफी दुःख है कैलाश पासवान की कमी हम सबों को हमेशा खलेगी